Thursday, May 1, 2025
Homeसमाजसामूहिक विवाह सम्मेलन की सफलता के लिए गणेश जी महाराज को न्योता,...

सामूहिक विवाह सम्मेलन की सफलता के लिए गणेश जी महाराज को न्योता, ढोल ढमाकों के साथ की पूजा अर्चना

केकड़ी, 07 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वावधान में 11 जून 2023 को जैन अग्रवाल समाज का 22वां सामूहिक विवाह सम्मेलन राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका में आयोजित किया जाएगा। समाज के लोगों ने बुधवार को भगवान गणेश को सम्मेलन सफल बनाने के लिए निमंत्रण दिया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने गणेश जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना की व विवाह सम्मेलन की सफलता की कामना की। गौरतलब है कि जैन अग्रवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 32 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधेंगे।

आदिनाथ वाटिका में की विनायक स्थापना मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि गणेश निमंत्रण जुलूस बोहरा कॉलोनी स्थित नेमीनाथ मंदिर से ढोल ढमाकों के साथ रवाना हुआ। जो आदिनाथ मंदिर व पार्श्वनाथ मंदिर होते हुए सदर बाजार स्थित गणेश मंदिर पहुंचा। यहां समाज के लोगों ने पूजा अर्चना कर विवाह निमंत्रण पत्र प्रस्तुत किया व विवाह सम्मेलन निर्विघ्न सम्पन्न कराने की प्रार्थना की। इसके बाद समाज के लोगों ने आदिनाथ वाटिका पहुंच कर गणेश जी की पूजा अर्चना की व विनायक स्थापना की।

RELATED ARTICLES