Friday, August 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजसार्वजनिक स्थान पर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे चार युवक गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थान पर ताशपत्ती से जुआ खेल रहे चार युवक गिरफ्तार

केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने ताशपत्ती से जुआ खेल रहे 4 युवकों को गिरफ्तार कर ताशपत्ती एवं कुल 2260 रुपए जब्त किए हैं। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हैड कांस्टेबल विश्राम मीणा, कान्स्टेबल रूपनारायण, अशोक कुमार व पुलिस टीम ने ब्यावर रोड चौराहे पर प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास सूरजपोल गेट निवासी दिलीप हरिजन पुत्र दीपचन्द एवं खिड़की गेट, तिवाड़ी मोहल्ला निवासी ताराचन्द सोनी पुत्र नरसिंह लाल को गिरफ्तार कर 1140 रुपए एवं ताशपत्ती जब्त कर ली। इसी प्रकार हैड कान्स्टेबल भंवरलाल, कान्स्टेबल रामहरि, अजय कुमार व पुलिस टीम ने पंचायत समिति के सामने प्राइवेट टैक्सी स्टैण्ड पर सिंधी कॉलोनी शाहपुरा निवासी कमलेश कोली पुत्र मोहन स्वरूप एवं काजीपुरा निवासी अशोक उर्फ भिण्डा पुत्र गोविन्द तेली को गिरफ्तार कर 1120 रुपए एवं ताशपत्ती जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।

RELATED ARTICLES