Thursday, May 1, 2025
Homeसमाजसावन उत्सव में महिलाओं ने गीत-संगीत पर मचाया धमाल, अंतिमा बनी विजेता

सावन उत्सव में महिलाओं ने गीत-संगीत पर मचाया धमाल, अंतिमा बनी विजेता

केकड़ी, 27 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कलाल समाज महिला मंडल केकड़ी—सरवाड़ परिक्षेत्र के तत्वाधान में बुधवार को कोटा रोड स्थित होटल लक्ष्मी पैलेस में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कविता मेवाड़ा ने की। इस दौरान महिलाओं ने लहरिया नृत्य सहित सावन के गीतों पर कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

निर्णायक मंडल ने अंतिमा मेवाड़ा को विजेता एवं डिंपल मेवाड़ा व प्रियंका मेवाड़ा को उपविजेता घोषित किया। कार्यक्रम में संरक्षक रेखा मेवाड़ा व मनीषा मेवाड़ा, सचिव चेतना मेवाड़ा, कोषाध्यक्ष कांता मेवाड़ा, ज्योति, बबली, सुगना, पिंकी, मोनिका, चांदनी, वेदांती, डिंपल आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES