केकड़ी, 26 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारत हिन्दू महासभा केकड़ी के तत्वावधान में रविवार को स्वातंत्रय वीर सावरकर की पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने सावरकर की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किए। वक्ताओं ने वीर सावरकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के सैनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भरत शर्मा, देहात जिलाध्यक्ष प्रमोद पारीक, तहसील अध्यक्ष भागचंद सैनी, तहसील उपाध्यक्ष नंदसिंह गौड़, कैलाश जांगिड़, राजेंद्र कुमार सैनी, राजेश कुमार बियाणी, राजकुमार शर्मा, शांति सागर, शंकरलाल टेलर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सावरकर की पुण्य तिथि मनाई, अर्पित किए श्रद्धासुमन

केकड़ी: वीर सावरकर की पुण्य तिथि पर पुष्प अर्पित करते अखिल भारत हिन्दू महासभा के सदस्य।