सावर, 13 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला पुलिस अधीक्षक केकड़ी राजकुमार गुप्ता के आदेश पर पुलिस थाना सावर में नवनियुक्त थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह चौहान ने रविवार को अपना पद भार ग्रहण कर लिया। थाना प्रभारी चौहान ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ अवैध धन्धे करने वाले बदमाशों एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि नवनियुक्त थाना प्रभारी चौहान पुलिस लाइन अजमेर से स्थानांतरित होकर केकड़ी पुलिस अधीक्षक ऑफिस आए हैं। जिन्हें सावर का जिम्मा दिया गया है।
सावर थाना प्रभारी ने संभाला कामकाज, बोले—कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
