केकड़ी, 23 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टैक्स चोरी की संभावना पर जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को सावर कस्बे के प्रमुख मार्बल व्यवसायी के यहां जांच-पड़ताल शुरु की है। बताया जाता है कि जीएसटी की टीमें कारोबारी की मार्बल खान पर कार्रवाई कर दस्तावेज जुटा रही है। राज्य कर विभाग के उपायुक्त राजेश गढ़वाल ने बताया कि जीएसटी विभाग के नए नियमों के अनुसार खनन व्यवसायियों द्वारा दी जाने वाली रॉयल्टी पर जीएसटी देनी होती है। परन्तु उपरोक्त खनन व्यापारी द्वारा रॉयल्टी पर जीएसटी नहीं दी जा रही है। कारोबारी के यहां टैक्स की कितनी चोरी की गई है। इसका पता जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा। जांच करने वाली टीम में सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार, राज्य कर अधिकारी कमल किशोर समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल है।
सावर पहुंची जीएसटी टीम, मार्बल कारोबारी के यहां शुरु की जांच
