Site icon Aditya News Network – Kekri News

सावर में तीन दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज, मुनि संघ ने किया मंगल प्रवेश

सावर में मंगल प्रवेश के दौरान मुनि संघ की अगवानी करते जैन समाज के लोग।

सावर (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कस्बे में जैन श्वेताम्बर कोठारी परिवार की ओर से नवनिर्मित दादाबाड़ी एवं कुन्थुनाथ जिनालय में प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को हुआ। महोत्सव के तहत बुधवार को जैन मुनि आगमरत्न सागर, प्रशमरत्न सागर एवं वज्ररत्न सागर ने सावर में मंगल प्रवेश किया। अभिषेक कोठारी, अविनाश कोठारी सहित समाज के लोगों ने मंगल प्रवेश के दौरान मुनियों के स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए। मुनि संघ को मय गाजे-बाजे के साथ जुलुस के रूप में कार्यक्रम स्थल पर ले जाया गया। निर्धारित समय के अनुसार जिनालय में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम शुरु हुआ। कार्यक्रम में सिरोही निवासी विधिकारक मनोज कुमार हरण के निर्देशन में विधान पूजन का आयोजन हुआ। जिसमे समाज के अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत हस्तिानपुर नगरी का उद्घाटन करते लाभार्थी परिवार के सदस्य।

इस दौरान कोठारी परिवार के अभिषेक कोठारी, अविनाश कोठारी, भाविका कोठारी, सुमन कोठारी आदि ने हस्तिनापुर नगर (मण्डप) व भोजनशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर जीवणसिंह चौरड़िया, कुशलसिंह चौरड़िया, सज्जनसिंह चौरड़िया, अजयसिंह चौरड़िया, प्रेमचन्द पारख, पारसमल, नरेश छाजेड़, शांतिलाल छाजेड़ सहित समाज के अनेक जने मौजूद रहे। प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत गुरुवार को वरघोड़ा निकाला जाएगा। इस दौरान वरिष्ठजन सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को जिनालय एवं दादाबाड़ी की प्रतिष्ठा एवं अष्टोत्तरी व शांति स्नात्र पूजा सहित विविध आयोजन होंगे।

Exit mobile version