Site icon Aditya News Network – Kekri News

सावर में निःशुल्क मेगा मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर रविवार को, निर्मला कोठारी कॉलेज में होगा आयोजन

केकड़ी, 24 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निर्मला कोठारी कॉलेज सावर एवं जयपुर रग्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 25 सितम्बर 2022 रविवार को सावर में निःशुल्क मेगा मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। सचिव अवनीश न्याती ने बताया कि शिविर का आयोजन सावर में बस स्टैण्ड के समीप स्थित निर्मला कोठारी कॉलेज में किया जाएगा। जिसमे जेएनयू मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल जयपुर के प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ, नवजात शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी व जोड़ प्रत्यारोपण रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक, मूत्र गुर्दा व पथरी रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं स्पेशलिटी फिजिशियन की सेवाएं प्राप्त होगी। ऑपरेशन योग्य मरीजों को बस द्वारा जयपुर ले जाया जाएगा। जहां ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। मरीज को आधार कार्ड एवं जन आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ लानी होगी। सभी तरह की जांचें जेएनयू हॉस्पिटल जयपुर में निःशुल्क की जाएगी। शिविर का शुभारम्भ जेएनयू के सीनियर लॉईजिंग ऑफिसर राजेंद्र मिठारवाल, कॉलेज निदेशक लॉयन एस एन न्याती, कॉलेज के अध्यक्ष अभिषेक कोठारी, कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी, जेएनयू मेडिकल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ संदीप बख्शी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा।

Exit mobile version