Site icon Aditya News Network – Kekri News

साहू समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 22 मई को, तैयारियां शुरु

साहू समाज कर्मचारी संघ की बैठक में मौजूद सदस्य।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) साहू समाज कर्मचारी संघ केकड़ी की बैठक अध्यक्ष डॉ.विष्णु कुमार तेली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें केकड़ी शहर में निवासरत समाज के प्रतिभावान छात्रों, नवनियुक्त कार्मिकों एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों का सम्मान तथा संघ के कार्यों में योगदान देने वाले भामाशाहों का सम्मान समारोह दिनांक 22 मई 2022 रविवार को केकड़ी में आयोजित करने का निर्णय किया गया। बैठक के दौरान आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्णय लिए गए। तेली ने बताया कि केकड़ी शहर में यह प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह होगा जिसमें समाज के छात्रों का सम्मान एक भव्य समारोह में किया जाएगा। समारोह में अतिथि के रूप समाज के भामाशाह एवं राजनैतिक पदों पर आसीन व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। सचिव राजेन्द्र सुजेड़िया ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आगामी सप्ताह में आयोजित बैठक में जिम्मेदारियों का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर अशोक जेतवाल, नवल जेतवाल, शिवराज जेतवाल, धनराज साहू, रामप्रसाद साहू, सुरेश साहू, निखिल साह, राजेन्द्र साहू समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version