Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजसिटी पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, बाइक...

सिटी पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

केकड़ी, 15 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक बाइक भी बरामद की है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि तेली मोहल्ला निवासी राम अवतार पुत्र भागचन्द साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 9 जुलाई की रात्रि को वह अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। रात्रि को लगभग 1.30 बजे बाहर आकर देखा तो बाइक गायब मिली। पुलिस अधीक्षक चुनाराम के निर्देश पर टीम का गठन कर जांच शुरू की गई।

केकड़ी: शहर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर।

मुखबिर तंत्र से मिली सफलता अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि गुजरबाड़ा निवासी राहुल जाट पुत्र शंकर की गतिविधियां संदिग्ध है। पुलिस ने राहुल को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने बाइक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवं पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के निर्देशन में गठित विशेष टीम में थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, हेड कांस्टेबल मदनलाल मीणा, कांस्टेबल रामराज सामरिया, राकेश यादव व राजेंद्र आचार्य शामिल है। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

RELATED ARTICLES