Site icon Aditya News Network – Kekri News

सिद्धचक्र महामंडल विधान पर समर्पित किए श्रीफल अर्घ्य, जिनेन्द्र प्रतिमाओं का किया अभिषेक

केकड़ी: सिद्धचक्र मण्डल विधान के दौरान जिनाभिषेक करते श्रावक।

केकड़ी, 26 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बोहरा कॉलोनी स्थित ऋषभदेव जिनालय में चल रहे सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ के तहत दूसरे दिन विविध आयोजन हुए। प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी सुनील कुमार शास्त्री मानपुरा के निर्देशन में श्रावक श्राविकाओं ने विधान पर श्रीफल अर्घ्य समर्पित किए। पुण्यार्जक परिवार के राकेश कासीलवाल ने बताया कि विधान के दौरान भोपाल से आए संगीतकार महेन्द्र मानव एण्ड पार्टी के कलाकारों ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई। सुबह मंगलाष्टक, जिनाभिषेक, शांतिधारा एवं नित्य पूजा का कार्यक्रम हुआ। शाम को महाआरती के बाद शास्त्र सभा एवं शुभकामना परिवार की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विधान व महायज्ञ के पुण्यार्जक बनने का सौभाग्य जूनियां निवासी प्रवीण चंद, प्रभातकुमार, सुबोध कुमार, अशोक कुमार एवं राकेश कुमार कासलीवाल ने लिया है।

 

Exit mobile version