Saturday, March 15, 2025
Homeमनोरंजनसिनेमाघर के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ, पोस्टर जलाकर किया पठान...

सिनेमाघर के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ, पोस्टर जलाकर किया पठान मूवी का विरोध

केकड़ी, 25 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विविध हिन्दूवादी संगठनों की ओर से बुधवार को यहां जयपुर रोड स्थित सांवरिया टाकीज के बाहर प्रदर्शन कर पठान मूवी का विरोध किया गया तथा हनुमान चालीसा का पाठ कर विवादास्पद फिल्में बनाने वाले निर्माता, निर्देशकों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई। कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि पठान मूवी के कई दृश्य बेहद आपत्तिजनक है। ऐसे दृश्यों से हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है।

नारेबाजी कर जताया विरोध इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा फिल्म का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया व फिल्म का विरोध करने की कसम खाई। सिनेमाघर मालिक द्वारा आपत्तिजनक दृश्य नहीं दिखाने का आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES