केकड़ी, 20 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी केकड़ी की जानिब से शनिवार को भट्टा कॉलोनी स्थित इंटरनेशनल ग्लोबल पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर शुरु किया गया। कार्यक्रम का आगाज कुरान ए पाक की तिलावत से किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों की दस्तारबंदी एवं गुलपोशी की गई। कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि एक माह तक चलने वाले शिविर में मुस्लिम समाज की लगभग 50 महिलाओं एवं युवतियों को दो शिफ्ट में सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में दक्ष प्रशिक्षक (सिलाई ट्रेनर) सैय्यद आरिफ अहमद व रेशमा बानो द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
दिया जाएगा सर्टिफिकेट प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सोसायटी की ओर से प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में विधवा, परित्यक्ता और विकलांग लड़कियों को प्राथमिकता दी जा रही है। सभी प्रशिक्षणार्थियों के आवेदन ऑनलाइन लिए गए हैं। शिविर के लिए गठित कमेटी में रशीद शेख, मतीन अंसारी व अनवर लौहार को प्रभारी बनाया गया है। कार्यक्रम के दौरान कमेटी सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली, सचिव जाहिद सहारा, वहाब अंसारी, जाहिद मियां, अकरम अंसारी, रहीस, आरिफ, गुलशेर, गफ्फार अली, खालिक हम्माल, कादिर मंसूरी, रफीक शेख आदि ने सहयोग किया।
सिलाई प्रशिक्षण बनेगा जरूरतमंद महिलाओं का आर्थिक संबल
