Friday, August 15, 2025
Homeशासन प्रशासनसिवाय चक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा...

सिवाय चक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा जिला कलक्टर व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन

केकड़ी, 09 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती सूरजपुरा (थली मोड) एवं बघेरा के ग्रामीणों ने सोमवार को केकड़ी जिला कलक्टर एवं केकड़ी उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सिवाय चक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि खसरा संख्या 2387 सरकारी भूमि है। उक्त भूमि पर ग्रामीणों द्वारा पिछले कई वर्षों से मृत जानवरों को डाला जा रहा है। उक्त भूमि पर कब्जा करने की नीयत से सूरजपुरा (थली मोड) निवासी गिरधारी यादव व रामजी यादव ने अवैध रूप से तारबंदी कर ली।

ग्रामीणों के साथ की मारपीट ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिए कहा तो उक्त व्यक्तियों से अतिक्रमण हटाने के बजाए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी तथा उन्हें मौके से भगा दिया। अतिक्रमियों की हिमाकत से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने सिवायचक भूमि से अतिकमण हटवाने तथा आवागमन के रास्ते को दुरुस्त करवाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय रामलाल दरोगा, ऋषिराज यादव, बलवन्त सिंह, हिम्मत सिंह, जसवन्त सिंह, मुकेश सिंह, महावीर नायक, शैतान सिंह, महावीर प्रसाद, महेन्द्र सिंह, राजू माली, देवराज गुर्जर समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

मौके पर पहुंची पुलिस वहीं अतिक्रमी व ग्रामीणों के बीच मारपीट की जानकारी मिलने पर केकड़ी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर शांति व्यवस्था कायम करवाई। बताया जाता है कि पुलिस ने इस संबंध में दोनों पक्षों की तरफ से कुल 5 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एक पक्ष के गिरधारी यादव व रामजीलाल यादव एवं दूसरे पक्ष के गोपाल सिंह दरोगा, मदन सिंह दरोगा व सांवरा सिंह दरोगा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

RELATED ARTICLES