Site icon Aditya News Network – Kekri News

सीनियर्स को दी समारोहपूर्वक विदाई, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

केकड़ी: छात्राध्यापिका को सम्मानित करते अतिथि।

केकड़ी, 21 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड स्थित श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षाविद् प्रो. ज्ञानचन्द सुराणा मुख्य अतिथि एवं राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता अनिल कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता संस्थान निदेशक चन्द्रप्रकाश दुबे ने की। शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। छात्राध्यापिकाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
केकड़ी: सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राध्यापिकाएं।

तनाव मुक्त होकर अध्ययन करना जरूरी वक्ताओं ने लक्ष्य निर्धारित करने, क्रोध पर नियंत्रण रखने एवं तनाव मुक्त होकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा ने आभार जताया। इस मौके पर जगदीश विजय, दीपक भारती, रामलाल माली, प्रहलाद खरोल, सोनू कुमार खटीक, सुरेन्द्र मीणा, रामप्रसाद साहू, बनवारी लाल बैरागी, त्रिलोक चौहान, सरोज यादव, कमलेश शर्मा, मधु पांचाल, शंकर गुर्जर, भागचंद विजय आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version