Thursday, March 13, 2025
Homeसामाजिकसीमा चौधरी बनी अध्यक्ष, अन्य पदों पर भी हुआ मनोनयन

सीमा चौधरी बनी अध्यक्ष, अन्य पदों पर भी हुआ मनोनयन

केकड़ी, 02 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बढ़ते कदम गौशाला महिला मंडल की कार्यकारिणी बैठक महेश वाटिका में आयोजित की गई। बैठक में सीमा चौधरी को अध्यक्ष, सीमा व्यास व ईश्वरी देवी होतचन्दानी को उपाध्यक्ष, सीमा सोमानी को सचिव, मैना कंवर को सह सचिव, पूजा गर्ग को कोषाध्यक्ष, माया झंवर को सह कोषाध्यक्ष एवं मीनू बियानी को मीडिया प्रभारी बनाया गया।

सीमा चौधरी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, बढ़ते कदम गोशाला महिला मंडल, केकड़ी

बधाई दी इस दौरान बढ़ते कदम गोशाला संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक, व्यवस्था प्रमुख आनंदी राम सोमानी, मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रधान एवं विमल जैन, सत्यनारायण मेवाड़ा आदि ने सीमा चौधरी को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES