Friday, August 15, 2025
Homeसामाजिकसुख—समृद्धि की कामना करते हुए महिलाओं ने की गोसेवा

सुख—समृद्धि की कामना करते हुए महिलाओं ने की गोसेवा

केकड़ी, 8 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महिला समूह देवगांव की ओर से रविवार को कादेड़ा रोड स्थित बढ़ते कदम गोशाला में गोसेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिला समूह क्रमिक कान्ता देवी (समूह प्रमुख), नाथी बाई (सहायक प्रमुख), लाली बाई, रामेश्वरी वैष्णव, मथरा सैनी, मुन्ना उपाध्याय, रामकन्या देवी सैनी, जशोदा बाई, सीता बाई, रामकन्या सैनी आदि ने गायों की पूजा अर्चना की व गायों को गुड़ खिलाया। आयोजन में दशरथ साहू, कैलाश माली, राम अवतार जाट, सुरेश साहू, रवि वैष्णव, लक्ष्मीकान्त दाधीच, पोलू दादा, प्रधान सैनी, मनीष सैनी, राकेश वैष्णव, अमित वैष्णव, हनुमान सैनी आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES