Friday, August 15, 2025
Homeखेलकूदसुधासागर विद्यालय के बच्चों ने मारी बाजी, हासिल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता...

सुधासागर विद्यालय के बच्चों ने मारी बाजी, हासिल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की अर्हता

केकड़ी, 24 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन एवं शतरंज प्रतियोगिताओं में सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल केकड़ी के विद्यार्थियों ने विजेता का खिताब अर्जित किया है। प्रधानाचार्य एस.एन. खंडेलवाल ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कादेड़ा में आयोजित बैडमिन्टन प्रतियोगिता में विद्यालय के लक्ष्यराज सिंह शक्तावत ने 19 वर्ष आयु वर्ग एवं अपूर्वा त्रिपाठी ने 17 वर्ष आयु वर्ग में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब ये दोनों विद्यार्थी सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

शतरंज के खिलाड़ी इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दतोब में आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कृतिका राठौड एवं तेजस्विनी सिंह ने 17 वर्ष आयु वर्ग में जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। ये दोनों छात्राएं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनन्द सोनी, निदेशक अजय जैन, उपप्रधानाचार्य कैलाशचन्द शर्मा व समन्वयक श्रीनारायण शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की।

RELATED ARTICLES