Thursday, March 13, 2025
Homeशिक्षासुधासागर स्कूल के अविनाश ने मारी बाजी, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की...

सुधासागर स्कूल के अविनाश ने मारी बाजी, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की 76वीं रैंक

केकड़ी, 15 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने साइंस ओलंपियाड में सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। कक्षा चार में अध्ययनरत छात्र अविनाश खंडेलवाल पुत्र सत्यनारायण खंडेलवाल ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस परीक्षा में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 76वीं रैंक, रीजनल स्तर पर 51वीं रैंक तथा जोनल स्तर पर 27वीं रैंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अविनाश को मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन, सर्टिफिकेट ऑफ जोनल एक्सीलेंस एवं सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया जाएगा।

ये भी रहे अव्वल इसी प्रकार कक्षा दो की छात्रा शिवांशी तिवारी पुत्री कृष्ण कुमार तिवारी, कक्षा तीन के छात्र निरपेक्ष नवदीप पुत्र नवदीप सिरसवा, कक्षा पांच की छात्रा जिज्ञासा मीणा पुत्री हंसराज मीणा व मुस्कान रामचंदानी पुत्री विनोद रामचंदानी, कक्षा छह के मोहम्मद जीशान पुत्र मोहम्मद युनुस व रुद्राक्ष भंडारी पुत्र अरुण भंडारी एवं कक्षा नौ के चिराग रामचंदानी पुत्र मुकेश कुमार रामचंदानी ने विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस का खिताब अर्जित किया। संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनन्द सोनी व प्रधानाचार्य एस. एन. खंडेलवाल ने इन सभी होनहार विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES