Thursday, March 13, 2025
Homeखेलकूदसुधासागर स्कूल के छात्रों का सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर हुआ...

सुधासागर स्कूल के छात्रों का सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर हुआ चयन

केकड़ी, 04 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल के दो छात्रों ने बाजी मारी और विजेता का खिताब जीतकर राज्य स्तर पर चयनित हुए हैं। प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने बताया कि अमनदीप विद्यालय, संवारिया में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शिवांश मिश्रा पुत्र हेमराज सिखवाल एवं एकांश दाधीच पुत्र चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने 14 वर्ष आयु वर्ग में भाग लेकर जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रथम स्थान अर्जित किया।

प्रशिक्षण में लेंगे भाग दोनों खिलाड़ी 6 व 7 अक्टूबर को संवारिया में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। इसके बाद वे मसूदपुर (धौलपुर) में नौ से चौदह अक्टूबर तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन, उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद शर्मा एवं समन्वयक श्रीनारायण शर्मा ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी और राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES