Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजसुनार कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा...

सुनार कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 9 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से सोमवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर सुनार कल्याण बोर्ड बनाने की मांग की गई। समाज के अजमेर जिला देहात अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कांदला ने बताया कि स्वर्णकार समाज को शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सुनार कल्याण बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए। केकड़ी समाज के अध्यक्ष गोपाल लाल सारड़ीवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र में सुनार कल्याण बोर्ड बनाने का वादा किया था, लेकिन चार साल बाद भी इस घोषणा को अमली जामा नहीं पहनाया गया। इससे समाज में गहरी नाराजगी है।

रैली निकाल कर किया प्रदर्शन इस दौरान देहात अध्यक्ष ओमप्रकाश डसानिया ने बताया कि आईपीसी की धारा 411 व 412 का दुरुपयोग रोका जाना चाहिए। महिला मंडल अध्यक्ष मीना स्वर्णकार ने बताया कि समाज की समस्याओं के बारे में पहले भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन आज तक एक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। सरकार को समाज की भावना को ध्यान में रखते हुए तत्काल निर्णय कर सुनार कल्याण बोर्ड का गठन करने की घोषणा करनी चाहिए। ज्ञापन सौंपने से पहले खिड़की गेट स्थित बड़पीपलेश्वर महादेव मंदिर से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई, जो अजमेरी गेट होते उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के महिला—पुरुष मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES