Thursday, May 1, 2025
Homeशिक्षासुपथ पर बढ़े कदम... पटेल विद्यालय के बच्चों ने निकाला पथ संचलन,...

सुपथ पर बढ़े कदम… पटेल विद्यालय के बच्चों ने निकाला पथ संचलन, कस्बेवासियों ने किया पुष्पवर्षा से स्वागत

केकड़ी, 23 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल आदर्श विद्या निकेतन के भैय्या-बहनों ने सोमवार को नेताजी सुभाषचन्द बोस की जयंती पर पथ संचलन निकाला। पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने भगवा ध्वज दिखा कर संचलन को रवाना किया। घोष की धुन पर विद्यार्थियों ने कदमताल करते हुए माहौल का देशभक्ति मय बना दिया।

इन मार्गों से निकला पथ संचलन पथ संचलन नगर पालिका से रवाना हुआ। जो सिटी थाना, बस स्टैण्ड, शनि मंदिर, पाल टाकीज, सरसड़ी गेट, खिडकी गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, जूनियां गेट, चुंगी नाका, जयपुर रोड, सापण्दा रोड चौराहा होते हुए विद्यालय परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन का नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

झांकी ने मोहा मन पथ संचलन में नेताजी सुभाषचन्द बोस की आकर्षक झांकी भी शामिल थी। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या माया ओझा, कृष्णगोपाल पाण्डे, काशीराम विजय, अरविन्द गर्ग समेत अन्य ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES