Thursday, March 13, 2025
Homeदेशसुप्रसिद्ध कवि सत्यनारायण सत्तन को 'सुरेन्द्र दुबे स्मृति सम्मान' से किया सम्मानित

सुप्रसिद्ध कवि सत्यनारायण सत्तन को ‘सुरेन्द्र दुबे स्मृति सम्मान’ से किया सम्मानित

केकड़ी, 04 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सुप्रसिद्ध हास्य कवि दिवंगत सुरेंद्र दुबे की पांचवीं पुण्यतिथि पर स्मृति संस्थान के तत्वावधान में रविवार रात्रि को पालिका रंगमंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। दुबे की स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए कवि सम्मेलन के दौरान सुप्रसिद्ध कवि सत्यनारायण सत्तन को ‘सुरेन्द्र दुबे स्मृति सम्मान’ से नवाजा गया। उन्हें एक लाख 11 हजार 111 रुपए की राशि का चेक, स्मृति चिन्ह एवं अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि चार वर्ष पहले कवि सुरेन्द्र शर्मा, तीन वर्ष पहले गीतकार संतोष आनंद, दो वर्ष पहले व्यंग्यकार अशोक चक्रधर एवं गत वर्ष कवयित्री डॉ. कीर्ति काले को इस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।
केकड़ी: पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक डॉ रघु शर्मा का स्वागत करते दुबे परिवार के सदस्य।

ये रहे अतिथि कवि सम्मेलन में पूर्व चिकित्सा मंत्री व केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा मुख्य अतिथि एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस टीकम चंद बोहरा व केकड़ी तहसीलदार राम कल्याण मीणा विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने की। शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। संस्थान के चंद्र प्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे, ईशान दुबे सहित अन्य ने कवियों एवं अतिथियों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र जोशी ने किया।

RELATED ARTICLES