Site icon Aditya News Network – Kekri News

सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार पद्मश्री अशोक चक्रधर ‘सुरेन्द्र दुबे स्मृति सम्मान’ से सम्मानित

केकड़ी। सुप्रसिद्ध हास्य कवि दिवंगत सुरेन्द्र दुबे की तृतीय पुण्य तिथि पर स्मृति संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को अजमेर रोड स्थित एमएलडी बीएड कॉलेज में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। दुबे की स्मृति को चिर स्थाई बनाए रखने के लिए कवि सम्मेलन की शुरुआत में सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार पद्मश्री अशोक चक्रधर को ‘सुरेन्द्र दुबे स्मृति सम्मान’ से नवाजा गया। उन्हें एक लाख 11 हजार 111 रुपए की राशि का चेक, स्मृति चिन्ह एवं अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

केकड़ी में कवि सम्मेलन के दौरान श्रीमद्भागवत गीता के काव्यानुवाद का विमोचन करते अतिथि।

इसी के साथ अतिथियों ने सुरेन्द्र दुबे द्वारा रचित श्रीमद्भागवत गीता के काव्यानुवाद का विमोचन किया। इसका संपादन कवियत्री डॉ. कीर्ति काले ने किया है। कवि सम्मेलन की शुरुआत में अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस. सैंगाथिर, अजमेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेंद्र भट्ट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, नायब तहसीलदार कार्तिकेय लाटा समेत अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। संस्थान के चन्द्रप्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरूद्ध दुबे, ईशान दुबे सहित अन्य ने कवियों एवं अतिथियों का अभिनन्दन किया। संचालन सुरेन्द्र जोशी ने किया।

Exit mobile version