Friday, August 15, 2025
Homeशासन प्रशासनसुविधाओं का लिया जायजा, संदिग्ध लोगों की पहचान के दिए निर्देश

सुविधाओं का लिया जायजा, संदिग्ध लोगों की पहचान के दिए निर्देश

केकड़ी, 20 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में धुवलियां, नायकी, जूनियां आदि मतदान केंद्रों का अवलोकन किया। इस दौरान शर्मा ने आदर्श आचार संहिता की अनुपालना एवं मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बिना किसी प्रभाव के निष्पक्ष कार्य करें। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील श्रेणियों में बांटे गए केंद्र पर विशेष सतर्कता बरती जाए। बूथवार संदिग्ध लोगों की पहचान की जाए और उन पर विशेष नजर रखी जाए। किसी भी प्रकार की अराजकता उत्पन्न न हो इसका पूरा ध्यान रखे।

व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश मतदान केंद्र पर सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था दुरस्त रखने के निर्देश दिए। आदर्श आचार संहिता का ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करें। उन्होंने मतदान केंद्र में उपस्थित बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्था सुदृढ़ रखें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, केकड़ी उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीना एवं पुलिस अधिकारी, बीएलओ, कार्मिक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES