Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजसूने मकान में चोरी की वारदात का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार,...

सूने मकान में चोरी की वारदात का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने सूने मकान से नकदी व चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भट्टा बस्ती स्थित रहमान कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद रफीक पुत्र बफाती शाह जाति फकीर मुसलमान ने 29 अगस्त 2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की वह 28 अगस्त को मकान के ताला लगाकर परिवार के साथ भीलवाड़ा गया हुआ था। दूसरे दिन सुबह 11 बजे वापस आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे तथा अलमारी में रखे 80 हजार रुपए नगद एवं 300 ग्राम चांदी के आभूषण गायब मिले। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।

केकड़ीः शहर थाना पुलिस के हत्थे चढे़ सूने मकान में चोरी के आरोपी।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपी पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवं पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में गठित पुलिस टीम को जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में भट्टा कॉलोनी निवासी फिरोज खान पुत्र नन्हे खान एवं शाहरुख पुत्र इकबाल की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर पूछताछ की तो दोनों ने चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस के अनुसार फिरोज खान शातिर प्रवृत्ति का अपराधी है तथा पूर्व में भी अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा सहित अन्य जिलों में चोरी की घटनाएं कर चुका है। फिरोज केकड़ी शहर थाना पुलिस का हिस्ट्रीशीटर भी है तथा दिन में सूने मकान की रेकी कर रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह रहे टीम में शामिल वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल मदन लाल मीणा, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार मीणा, कॉन्स्टेबल राकेश यादव, रामराज सामरिया, राजेंद्र आचार्य एवं शुभकरण शामिल रहे। उक्त वारदात के खुलासे में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार मीणा, कॉन्स्टेबल रामराज सामरिया एवं राजेंद्र आचार्य का विशेष सहयोग रहा।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

सूने मकान में चोरों का पगफेरा, नगदी व चांदी के जेवरात पर हाथ फेरा

RELATED ARTICLES