Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजसूने मकान में चोरों का धावा, नकदी व जेवरात किए पार

सूने मकान में चोरों का धावा, नकदी व जेवरात किए पार

केकड़ी, 28 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना इलाके के मोलकिया गांव में सोमवार को चोरों ने दिनदहाड़े एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर डेढ़ लाख रुपए नगदी और सोने चांदी के जेवरात पार कर लिए। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। मोलकिया निवासी कमला बैरवा पत्नी रामलाल बैरवा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार को वह परिजन के साथ खेत में सरसों काटने गए हुई थी। चोरी की वारदात का पता देर शाम वापस घर लौटने पर चला। इस दौरान चोरों ने कमरे में रखे एक छोटे बक्से का ताला तोड़कर उसमे रखे डेढ़ लाख रुपए नगद, साढ़े 700 ग्राम की चांदी की कड़ियां व साढ़े 7 ग्राम सोने की झुमरिया चोरी कर ली। घटना का पता चलते ही परिजन के पैरों तले जमीन खिसक गई।

ग्राम मोलकिया में चोरों द्वारा तोड़ा गया लोहे के बक्से का ताला।

बच गए लाखों रुपए के जेवर बताया जाता है कि चोरों ने घर में पड़े एक लोहे के सरिए से ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित ने बताया कि उसने किसी को डेढ़ लाख रुपए उधार दे रखे थे। जो दो-चार दिन पहले ही वापस आए थे। गनीमत यह रही कि चोरों ने चोरी के दौरान बरामदे में रखे एक लोहे के बड़े बक्से को हाथ नहीं लगाया। अन्यथा उसमें रखे लाखों रुपए के जेवरात भी चोरी हो जाते। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES