Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजसूने मकान में चोरों का पगफेरा, जेवर व नकदी पर हाथ फेरा

सूने मकान में चोरों का पगफेरा, जेवर व नकदी पर हाथ फेरा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां अज्ञात चोरों ने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 50 हजार रुपए नकद एवं सोने के जेवरात चोरी कर लिए। सूचना मिलने पर शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, एसआई पारूल यादव आदि ने मौका मुआयना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत समिति में कार्यरत नितिन सुधार यहां सापण्दा रोड स्थित किराए के मकान में रहता है। शनिवार को वह अपने पैतृक गांव सरदारशहर गया हुआ था। गत रात्रि को नितिन को सूचना मिली कि उसके घर के ताले टूटे हुए है। रविवार को दोपहर बाद केकड़ी आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे तथा सारा सामान बिखरा हुआ था। उसके कमरे की अलमारी में से 50 हजार रुपए नकद एवं सोने के जेवर आदि गायब मिले। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर बारीकी से मौका मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES