केकड़ी, 29 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अज्ञात चोरों ने भट्टा बस्ती स्थित रहमान कॉलोनी में सूने मकान में चोरी की वारदात करते हुए नकदी व चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहम्मद रफीक पुत्र बफाती शाह जाति फकीर मुसलमान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की रविवार को वह मकान के ताला लगाकर परिवार के साथ भीलवाड़ा गया हुआ था। सोमवार को सुबह 11 बजे वापस आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे तथा अलमारी में रखे 80 हजार रुपए नगद एवं 300 ग्राम चांदी के आभूषण गायब मिले। चोरी का पता चलते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया व घटना की जानकारी ली। पुलिस ने चोरी के संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
