केकड़ी, 18 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सूरतगढ़ एवं कालीसिंध थर्मल पॉवर प्लांट की एक—एक इकाई (1260 मेगावाट) बंद होने के कारण पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालय पर सुबह आधा घंटा एवं जिले के शहरी कस्बों में सुबह 1 घंटा बिजली गुल रहेगी। इसी क्रम में केकड़ी कस्बे में भी तीन दिन तक बिजली कटौती रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि सोमवार से सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक बिजली कटौती होगी।
सूरतगढ़ व कालीसिंध थर्मल पॉवर प्लांट की एक—एक इकाई बंद, तीन दिन होगी कटौती
