Tuesday, January 20, 2026
Homeशासन प्रशासनसेटलमेंट कमेटी की बैठक में 20 प्रकरणों का किया निस्तारण, उपभोक्ताओं को...

सेटलमेंट कमेटी की बैठक में 20 प्रकरणों का किया निस्तारण, उपभोक्ताओं को मिली राहत

केकड़ी, 27 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर विद्युत वितरण निगम के केकड़ी स्थित खंड कार्यालय में सोमवार को खण्ड स्तरीय सेटलमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 20 प्रकरणों का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता अरूण जांगिड़, सहायक अभियंता केकड़ी मुकेश मीणा, ऑडिट अजमेर एएओ श्वेतांग त्यागी, केकड़ी एआरओ हिमांशु शर्मा, सावर एआरओ कन्हैयालाल खटीक, सरवाड़ एआरओ कौशल कुमार मीणा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES