Site icon Aditya News Network – Kekri News

सेना स्कंध परीक्षा का आयोजन, 94 एनसीसी कैडे्टस ने लिया भाग

केकड़ी: सेना स्कंध की प्रमाण पत्र परीक्षा देते एनसीसी के कैडे्टस।

केकड़ी, 21 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में मंगलवार को एनसीसी सेना स्कंध की ए प्रमाण पत्र परीक्षा आयोजित की गई। प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत ने बताया की परीक्षा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के 50 कैडेट्स एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ के 44 कैडेट्स शामिल हुए। विद्यालय के मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि अर्धसैनिक बल, पुलिस, होमगार्ड एवं उच्च शिक्षा में ए प्रमाण पत्र के लिए बोनस अंक दिए जाते हैं, जो भविष्य निर्माण में सहायक है।

लिखित एवं मौखिक परीक्षा से जांची योग्यता चीफ ऑफिसर रामधन कुम्हार ने बताया कि 11 राजस्थान बटालियन अजमेर से सीएचएम सुमेर सिंह, सरवाड़ के एएनओ फर्स्ट ऑफिसर दीपेश सिसोदिया एवं केकड़ी के एएनओ फर्स्ट ऑफिसर हरिराम दरोगा ने ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, नेशनल इंटीग्रेशन एंड अवेयरनेस, आपदा प्रबंधन, हेल्थ एंड हाइजीन, ऑप्टिकल्स, मैप रीडिंग, सैन्य इतिहास आदि के बारे में लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली। परीक्षा में कैडेट्स ने उत्साह के साथ भाग लिया।

Exit mobile version