Thursday, May 1, 2025
Homeखेलकूदसेन्ट्रल एकेडमी की बैडमिन्टन टीम ने फहराया सफलता का परचम, चारों वर्गों...

सेन्ट्रल एकेडमी की बैडमिन्टन टीम ने फहराया सफलता का परचम, चारों वर्गों में मारी बाजी

केकड़ी, 23 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सेन्ट्रल एकेडमी केकड़ी की बैडमिन्टन टीम ने 67वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराते हुए 17 व 19 वर्ष छात्र—छात्रा वर्ग में खिताब अपने नाम किया है। शारीरिक शिक्षक मनोज धाकड़ एवं मस्तराम शुक्ला ने बताया कि 17 वर्ष छात्र में हार्दिक अग्रवाल व दर्शन न्याति, 19 वर्ष छात्र में सुमित जैन व युवराज सोनी, 17 वर्ष छात्रा में आर्यिता राठौर एवं 19 वर्ष छात्रा में परीधि गेरोटिया, सुहानी माहेश्वरी, श्रेया सोनी, पूर्वांशी विजय व ऐश्वर्या राठौड़ ने राज्य स्तर की अर्हता हासिल की है। विद्यालय की प्रेसिडेंट शोभा सुमन मिश्रा ने टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES