Site icon Aditya News Network – Kekri News

सेवा का दिखा जज्बा, किया श्रमदान, लगाए पौधे…

केकड़ी: स्वच्छ जल स्वच्छ मन अभियान के तहत सफाई कार्य की शुरुआत करते संत निरंकारी मिशन के सदस्य एवं अतिथि।

केकड़ी, 26 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में रविवार को अमृत परियोजना के तहत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ अभियान का शुभारम्भ किया गया। केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी एवं मीडिया सहायक रामचन्द्र टहलानी ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा के आव्हान पर आयोजित अमृत परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण है। इसके तहत जल निकायों को स्वच्छ रखने एवं स्थानीय जनता को जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है।

महिला व बच्चे भी नहीं रहे पीछे इस अभियान के तहत रविवार को केकड़ी ब्रांच द्वारा जयपुर रोड चौराहे पर स्थित प्राचीन जलाशय पोकी नाडी व गोशाला एवं उसके आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई की गई तथा पौधारोपण कर क्षेत्र का कायाकल्प किया गया। शुरुआत में टांकावास सेवादल इंचार्ज बालूराम कहार ने सद्गुरु प्रार्थना करवाई। अभियान में महिलाओं व बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

निखर कर आया स्वरूप इस दौरान मिशन के सेवादारों ने गोशाला परिसर के आसपास विभिन्न प्रजातियों के लगभग दो हजार दो सौ पौधे लगाए गए। पोकी नाडी व गोशाला के बाहर जहां हर समय गंदगी नजर आती थी। वहीं लगातार आठ घण्टे तक चले अभियान के बाद इलाके का स्वरूप निखर कर सामने आया। साफ—सफाई एवं पौधरोपण के बाद इलाका साफ सुथरा नजर आने लगा। अभियान में केकड़ी, टांकावास, गुलगांव समेत अन्य गांवों से आए लगभग दो सौ सेवादारों ने भाग लिया।

इन्होंने किया सहयोग आयोजन में गोशाला कमेटी के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, जर्मनी से आई सिस्टर लेना, पूरण कुमार कारिहा, शिवरतन मून्दड़ा, सुरेन्द्र जोशी, आनन्द शारदा, दुर्गेश राठी, रामनारायण डांगा, बिरदीचन्द डोडिया, चन्द्रप्रकाश विजय, काशीराम विजय, रतन पारीक, राजेन्द्र फतहपुरिया, पार्षद रामराज शर्मा, राजेश चौधरी, युवा नेता धनेश जैन समेत अन्य ने सहयोग किया।

Exit mobile version