Thursday, March 13, 2025
Homeसामाजिकसेवा की सोच से प्रकाशित हो रही मानवता, डॉ. सूरज प्रकाश के...

सेवा की सोच से प्रकाशित हो रही मानवता, डॉ. सूरज प्रकाश के जन्म दिवस पर किए सेवा कार्य

केकड़ी, 27 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क):  भारत विकास परिषद केकड़ी के तत्वावधान में सोमवार को परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश का जन्म दिवस विविध आयोजनों के साथ मनाया गया। अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन ने बताया कि इस मौके पर राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरित किए गए तथा अस्पताल के प्रांगण में श्रमदान किया गया व विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। शुरुआत में वक्ताओं ने डॉ. सूरज प्रकाश के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अध्यक्ष कैलाश चंद जैन, कोषाध्यक्ष विमल कोठारी, पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार बियाणी, यज्ञनारायण सिंह शक्तावत, अनिल राठी, सदस्य नंदलाल गर्ग, रामगोपाल माली, अनिल कुमार मंत्री, पुरुषोत्तम काबरा, राजेंद्र कुमार न्याति, विष्णु कुमार तेली, हीरालाल सामरिया, भगवान माहेश्वरी, नंदकिशोर तिवाड़ी, राकेश तोषनीवाल, रामनिवास जैन, सीताराम मुणिया सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES