केकड़ी, 13 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को देवगांव गेट बाहर स्थित मुक्ति धाम में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। मीडिया सहायक राम चंद टहलानी ने बताया कि सबसे पहले सद्गुरु प्रार्थना हुई। इसके टांकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी व गुलगांव ब्रांच मुखी गोपाल लाल खटीक के सानिध्य में टीमों का गठन किया गया। केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि प्रकृति एवं पक्षियों का ध्यान रखते हुए इस पौधारोपण अभियान में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 200 पौधे लगाए गए। जिनका लगातार 3 वर्षों तक पूरा ध्यान रखा जाएगा।
तिवाड़ी ने उपलब्ध कराए पौधे यह सभी पौधे केकड़ी के समाजसेवी कृष्णानंद तिवाड़ी ने नि:शुल्क उपलब्ध कराए है। अभियान के दौरान लगभग 85 सेवादारों ने सेवादल इंचार्ज बालूराम कहार व लक्ष्मण धनजानी के नेतृत्व में पौधारोपण किया तथा संपूर्ण मुक्तिधाम में सफाई की व लगभग 2 ट्रॉली कचरा बाहर निकाला। इस मौके पर मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष कैलाश गर्ग सहित केकड़ी की कई संस्थाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मिशन के कार्यों का अवलोकन किया तथा मिशन की ओर से चलाए जा रहे सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
सेवा के लिए उठे हाथ, निरंकारी मिशन ने श्मशान स्थल पर चलाया सफाई व पौधरोपण अभियान
