Site icon Aditya News Network – Kekri News

सेवा के लिए बढ़े हाथ, किया श्रमदान, निखरा सत्संग भवन का स्वरूप

गुरु पूजा दिवस पर टांकावास में पौधरोपण करते सेवादार।

निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्म दिवस पर संत निरंकारी मिशन की ब्रांच केकड़ी, गुलगांव एवं टांकावास द्वारा बुधवार को गुरु पूजा दिवस मनाया गया। इस मौके पर टांकावास में निर्माणाधीन संत निरंकारी सत्संग भवन में पौधरोपण किया गया। टांकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी ने बताया कि शुरुआत में गुलगांव ब्रांच मुखी गोपाल लाल की हुजूरी में सेवादल इंचार्ज बालूराम कहार व केकड़ी सेवादल इंचार्ज लक्ष्मण धनजानी ने संयुक्त रूप से सद्गुरु प्रार्थना करवाई। कार्यक्रम में केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक रगंवानी की देखरेख में सत्संग भवन में निर्माणाधीन हॉल के दोनों तरफ वाटिकाएं बनाई गई। सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक चले पौधरोपण कार्यक्रम में लगभग 85 सेवादारों ने 350 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधरोपण किया। इसी के साथ पूर्व में बनाई गई अन्य वाटिका में बुरडा मिट्टी बिछाकर समतलीकरण किया गया एवं जहां भी सफाई  की आवश्यकता महसूस की गई वहां पर सफाई अभियान चलाया गया।

गुरु पूजा दिवस पर टांकावास में पौधरोपण करते सेवादार।

केकड़ी मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी व टांकावास मीडिया सहायक सुरेश चन्द कहार ने बताया की सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की हुजूरी में मीडिया इंचार्ज राज मामी ने आगामी 27 फरवरी से सत्संग भवनों पर संगत शुरू करने की घोषणा की है। ज्ञातव्य है कि कोरोना गाइडलाइन के कारण समस्त निरंकारी सत्संग भवनों पर सत्संग आदि के कार्यक्रम नहीं हो रहे थे। अब वातावरण सामान्य होने लगा है। ऐसे में आगामी 27 फरवरी रविवार से सरकारी गाइड लाइन की पालना करते हुए सत्संग पूर्व की भांति शुरू करने की घोषणा की गई है। इस घोषणा से समस्त निरंकारी जगत में खुशी का माहौल है।

Exit mobile version