Site icon Aditya News Network – Kekri News

सेवा पखवाडे़ के तहत होंगे विविध आयोजन, कार्यक्रमों की रुपरेखा तय कर जिम्मेदारियों का किया वितरण

केकड़ीः भाजपा शहर मण्डल की बैठक में मौजूद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता।

केकड़ी, 16 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा शहर मंडल की बैठक अजमेर रोड स्थित विनायक वाटिका में आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े की रुपरेखा बनाई गई तथा कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श कर संयोजक व सह संयोजकों की नियुक्ति की गई। संयोजक अर्जुन सिंह शक्तावत ने बताया कि 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर, 18 को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण शिविर, 19 को कोविड सेन्टर पर सेवा कार्य, 22 को लम्पी ग्रस्त पशुधन का टीकाकरण, 23 को जल ही जीवन है कार्यक्रम, 24 को वृक्षारोपण अभियान, 25 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती, 26 को लोकल फॉर वोकल कार्यक्रम, 28 सितम्बर को बुद्धिजीवी सम्मेलन एवं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल, महामंत्री रामबाबू सागरिया, कमल सांखला व अर्जुन सिंह शक्तावत समेत कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version