Site icon Aditya News Network – Kekri News

सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने दी चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

केकड़ी। तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद पुष्कर के सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने रेत के धोरों में कलाकृति बनाकर देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी है। रावत ने अपनी कलाकृति में जनरल बिपिन रावत का चित्र, टोपी, मेडल व तिरंगा झंडा प्रदर्शित किया है। गौरतलब है कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 जनों की मौत हो गई थी। हादसे में सिर्फ कैप्टन वरूण सिंह जीवित बचे हैं। जिनका बेंगलुरु में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version