Site icon Aditya News Network – Kekri News

सोनू डसाणियां हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ जारी

पुलिस गिरफ्त में हत्या आरोपी भूपेंद्र सिंह।

केकड़ी, 26 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ थाना क्षेत्र के सूरजपुरा में गत रविवार रात को गोली मारकर केकड़ी निवासी सोनू डसाणियां की हत्या करने के मामले में पुलिस ने हत्या आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सराना थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राजावत ने बताया कि सरवाड़ थाने में दर्ज हत्या के मामले में सराना पुलिस ने शेरगढ़ निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपसा उर्फ भूपी बना उर्फ दीपू पुत्र भंवरसिंह को पकड़कर उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया है।

मृतक सोनू डसाणियां का फाइल फोटो।

क्या है मामला रविवार रात्रि को जगदीशपुरा केकड़ी निवासी सोनू डसाणियां (28) पुत्र श्रवण डसानियां अपने दोस्तों के साथ परिचित की शादी में शामिल होने सरवाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा गया था। बिंदोरी के दौरान एक युवक ने हवा में दो फायर किए तथा तीसरा फायर सोनू पर किया, जो सोनू की गर्दन के नीचे जा लगा। गोली लगते ही सोनू के शरीर से खून का फव्वारा फूट पड़ा। खून से लथपथ सोनू को उसके साथियों ने केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस गिरफ्त में हत्या आरोपी भूपेंद्र सिंह।

गुस्साए जाट समाज ने किया था प्रदर्शन आरोपी को गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर सोमवार को जाट समाज के लोगों ने केकड़ी में अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया था। इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने अजमेर—कोटा मार्ग पर जाम भी लगा दिया था। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने एवं मुआवजा राशि का प्रकरण बनाकर जिला कलक्टर को भिजवाने के लिए आश्वस्त किया। इसके बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ था।

संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

बंदूक की गोली से युवक की मौत, कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस

बंदूक की गोली से युवक की मौत, कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस

क्राइम अपडेट: हत्यारे को गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग

क्राइम अपडेट: हत्यारे को गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग

क्राइम न्यूज अपडेट: हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस, धरपकड़ अभियान किया तेज, कई स्थानों पर दी दबिश

क्राइम न्यूज अपडेट: हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस, धरपकड़ अभियान किया तेज, कई स्थानों पर दी दबिश

Exit mobile version