केकड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के कोरोना रोकथाम के टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। वैक्सीन का स्टॉक आज शाम तक अस्पताल में पहुंच जाएगा। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि सोमवार को अजमेरी गेट के समीप स्थित पुराने अस्पताल भवन में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों-किशोरियों को कोरोना बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है। रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक करवाना होगा। स्लॉट बुक कराने के बाद टीका लगवाया जा सकेगा। पुरी ने बताया कि सरकार द्वारा इस आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है।
सोमवार को शुरु होगा किशोरवय का टीकाकरण
