Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजसोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डालने का मामला, पुलिस ने तीन युवकों...

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डालने का मामला, पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 9 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो डालने के मामले में केकड़ी शहर थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कतिपय युवकों द्वारा पुलिस वाहन के आगे गाड़ी लगाकर वाहन को रोकने के एडिटेड वीडियो तथा माइन्स एरिया में बने आमजन में खौफ पैदा करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के मामले सामने आ रहे थे। इस तरह के मामलों पर नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में गठित टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट के बारे जानकारियां एकत्रित की तथा आपत्तिजनक वीडियो पाए जाने पर फारकिया थाना केकड़ी सदर निवासी मुरली वैष्णव पुत्र गोपाल, छापरी थाना सरवाड़ निवासी खुशीराम जाट पुत्र रामस्वरूप एवं देवली जिला टोंक हाल छगनपुरा केकड़ी निवासी विक्रान्त दरोगा पुत्र शिवराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। सिंह ने बताया कि आपत्तिजनक वीडियो बनाने एवं उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले अन्य असामाजिक तत्वों के बारे में अनुसंधान जारी है। आगामी दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES