Site icon Aditya News Network – Kekri News

सौ फीसदी मतदान की जगाई अलख, दिव्यांग मतदाताओं का माल्यार्पण कर किया अभिनन्दन

केकड़ी: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिव्यांग मतदाताओं का अभिनन्दन करते अधिकारीगण।

केकड़ी, 09 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निर्वाचन विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को स्वीप अभियान के तहत विविध आयोजन हुए। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार बंटी राजपूत व नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी ने दिव्यांग मतदाताओं का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनन्दन किया तथा 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर दिव्यांग सारथी सेवा संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश माली, कोषाध्यक्ष महावीर साहू, मीडिया प्रभारी सुरेश जेतवाल, विधि सलाहकार लियाकत अली, वहीद खान, मुकेश कोली, मोहसिन खान, नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे। आयोजन में स्वीप के जयकांत शर्मा, गजेन्द्र प्रताप सिंह, अरुण साहू, गोपाल धाकड़, बनवारी शर्मा, गिरदावर हुकुम सिंह व नगर परिषद के समस्त कार्मिकों ने सहयोग किया।

Exit mobile version