Thursday, May 1, 2025
Homeशिक्षास्कूल के बच्चों ने किया थाने का भ्रमण, पुलिस की कार्यप्रणाली को...

स्कूल के बच्चों ने किया थाने का भ्रमण, पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से जानने का किया प्रयास

केकड़ी, 15 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एमएलडी इंटरनेशनल विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को शहर थाना पुलिस का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को नजदीक से देख कर समझने का प्रयास किया। शुरुआत में हैड कांस्टेबल किशनलाल व कांस्टेबल राकेश यादव ने रिकार्ड संधारण, ऑनलाइन व ऑफलाइन एफआईआर करने के तरीके आदि की जानकारी दी।
केकड़ी: एमएलडी विद्यालय के बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते ट्रैफिक इंचार्ज हैड कान्स्टेबल गणेश शर्मा।
ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी हैड कांस्टेबज राम गोपाल व गणेश शर्मा ने ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। हैड कांस्टेबल कर्मावती व अध्यापिका प्रियंका जांगिड़ ने बालिकाओं को गुड टच बैड टच के बारे में समझाया। थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाई तथा कारागृह का अवलोकन कराते हुए नियम कायदों के बारे में बताया। प्रधानाचार्या प्रतिभा दुबे ने गलत गतिविधियों की शिकायत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय स्टॉफ एवं कई बच्चे मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES