Site icon Aditya News Network – Kekri News

स्तनपान को लेकर फैली भ्रांतियों को करना होगा दूर, होम्योपैथी कॉलेज में हुआ संगोष्ठी का आयोजन

केकड़ीः यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सक।

केकड़ी, 6 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी, अजमेर, द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह, 2022 की श्रृंखला के तहत शनिवार को स्तनपान सप्ताह की थीम ’स्तनपान को बढ़ावा और शिक्षा एवं सहयोग’ पर संगोष्ठी तथा समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ राजुल मेड़तवाल, प्राचार्य, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी ने सभी का स्वागत किया।

केकड़ीः यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी में पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथि।

मुख्य अथिति डॉ मीनाक्षी धाकड़, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल, केकड़ी ने स्तनपान के महत्व एवं लाभ की जानकारी दी। डॉ मीनाक्षी ने समाज में स्तनपान को लेकर फैली भ्रांतियों एवं उन से जुड़े तथ्यों की भी जानकारी देते हुए बताया की स्तनपान से महिलाओं में प्रजनन अंगों एवं स्तनों के होने वाले कैंसर का खतरा काम करता है। डॉ दिशा सिंह, डॉ जूनून अली ने सभी अथितियो को पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
केकड़ीः यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सक एवं विद्यार्थी।

संयोजक डॉ संगीता जैन एवं डॉ राजेश कुमार मीणा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पुरे हफ्ते में किये गए जागरूकता कार्यक्रमो की जानकारी दी। डॉ कनुप्रिया ने विश्व स्तनपान सप्ताह के महत्व एवं इतिहास पर प्रकाश डाला। प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं तन्वी शर्मा, शिवाश्मी पांडेय, सुनील बैरवा, मानसी कुमावत अदि ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डॉ आस्था माथुर, डॉ विनय जैन, डॉ मोहनीश, डॉ सुरेश, डॉ देवेंद्र नामा अदि ने अपने विचार रखे। डॉ मधुबाला राजक, डॉ पुनीत आर शाह ने मुख्य अथिति को स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी का धन्यवाद दिया।

Exit mobile version