केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के स्थानांतरण पर गुरुवार रात्रि को अजमेर-जयपुर बाइपास स्थित तुलसी पैलेस में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर खजान सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता, एसीजेएम प्रथम रमेश कुमार करोल, एसीजेएम द्वितीय हीरल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, केकड़ी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मंचासीन रहे।
केकड़ी: पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई पार्टी में मंचासीन पुलिस व प्रशासन के अधिकारी।
जनता का स्नेह रहेगा याद विदाई पार्टी को संबोधित करते हुए खींवसिंह राठौड़ ने कहा कि स्टॉफ से मिले सहयोग के कारण हर काम आसानी से होता गया। यहां काम करते हुए उन्हें कभी यह नहीं लगा कि वे अपने घर से दूर है। ढाई साल के कार्यकाल में केकड़ी की जनता का जो स्नेह मिला उसे वे भुला नहीं पाएंगे। यहां के लोग बेहद सरल व सहज है। वे यहां से अच्छी यादें लेकर जा रहे है।
माल्यार्पण व साफा बंधवाकर किया स्वागत इस दौरान अतिथियों, स्टॉफ साथियों एवं मेहमानों ने राठौड़ का स्मृति चिन्ह देकर एवं माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत किया। वक्ताओं ने राठौड़ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए अपने अनुभव साझा किए तथा राठौड़ के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की। संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र जोशी ने किया।
केकड़ी: विदाई पार्टी में पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के साथ केकड़ी के पत्रकार साथी।
ये रहे मौजूद इस मौके पर केकड़ी शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह, सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, सरवाड़ थानाधिकारी सुरेन्द्र गोदारा, सराना थानाधिकारी सरवर खान, मंडी सचिव उमेश शर्मा, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी, व्यवसायी गजानन्द गेरोटिया, व्यवसायी नरेश हरवानी, पत्रकार सुरेन्द्र जोशी, तिलक माथुर, नीरज लोढ़ा, पीयूष राठी, जेपी सोनी, सिकन्दर अली, ज्ञानप्रकाश दाधीच, मनोज गुर्जर, मुकेश नायक, शिवप्रकाश चौधरी, ज्ञाता जैन, बालमुकन्द वैष्णव समेत अनेक जने मौजूद रहे।
केकड़ी: विदाई पार्टी में उपस्थित मेहमान।