केकड़ी, 21 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया बुधवार को शुरु हो गई। स्नातकोत्तर कक्षाओं में नवीन विषय प्रारम्भ किए जाने के कारण इस वर्ष एम.ए. पूर्वार्द्ध में राजनीति विज्ञान, इतिहास, हिन्दी व भूगोल एवं एम.एस.सी. पूर्वार्द्ध में वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र व रसायन शास्त्र विषय में प्रवेश दिया जा रहा है। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर तथा महाविद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। अंतरिम वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 12 अक्टूबर को किया जाएगा। प्रमाण पत्र जांच करवाने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर एवं अभ्यर्थी द्वारा ई-मित्र पर प्रवेश शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 18 अक्टूबर को किया जाएगा। शिक्षण कार्य 18 अक्टूबर को प्रारम्भ होगा।
एस.एस.ओ. आईडी से होगा आवेदन विद्यार्थी ई-मित्र के माध्यम से अपनी एस.एस.ओ. आई़डी. के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकेगे। प्रवेश संबंधी समस्त सूचनाएं जैसे प्रवेश नीति 2022-23, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची, संबंधित कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आवश्यक योग्यताएं, ऑनलाइन आवेदन भरने के बिन्दुवार निर्देश, समस्त महाविद्यालयों के ऑनलाइन एडमिशन के नोडल अधिकारियों की सूची, ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां आदि उपलब्ध है। इस एडमिशन पेज पर विद्यार्थियों के लिए आवश्यक वेबलिंक भी उपलब्ध है, जिससे संबंधित महाविद्यालय की विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।
स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरु, 6 अक्टूबर तक जमा होंगे आवेदन
