Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनस्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक घण्टा किया श्रमदान, सफाई के...

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक घण्टा किया श्रमदान, सफाई के लिए आमजन को किया जागरुक

केकड़ी, 01 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद केकड़ी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम (स्वच्छता पखवाड़ा) में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर परिषद सभापति ने पार्षदगण, शहरवासियों एवं नगर परिषद कर्मचारियों के साथ मिलकर एक घण्टे तक श्रमदान किया। इस मौके पर आयुक्त बसंत कुमार सैनी, पार्षद संतोष देवी गोपलान, रतन पंवार, सिटी कैप्टन रमाकांत दाधीच, ब्राण्ड एम्बेस्डर सुनिधि जांगीड़, अहिंसा प्रकोष्ठ संयोजक राधेश्याम गोपलान, विधि सलाहकार नवल किशोर पारीक, युवा नेता धनेश जैन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, स्वच्छ भारत मिशन कोर्डीनेटर मोहित कुमार बैरवा, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक आशीष खेराल एवं समस्त जमादार व कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी निभाई।

प्लास्टिक से पर्यावरण को खतरा सभापति कमलेश कुमार साहू एवं आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने आमजन को जागरूक करते हुए शहर को स्वच्छ बनाए रखने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं गीला व सूखा कचरा अलग—अलग पात्र में एकत्रित करने की बात कही। सैनी ने बताया कि सोमवार को राजीव गांधी खेल स्टेडियम का उद्घाटन पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस मौके पर पीसीसी सदस्य एवं युवा नेता सागर शर्मा, सभापति कमलेश साहू आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। स्टेडियम का विधिवत उद्घाटन होने के बाद यहां गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सफाई मित्रों एवं श्रमदान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES