Thursday, March 13, 2025
Homeसामाजिकस्वच्छ जल-स्वच्छ मन अभियान का शुभारम्भ 26 फरवरी को, पोकी नाडी एवं...

स्वच्छ जल-स्वच्छ मन अभियान का शुभारम्भ 26 फरवरी को, पोकी नाडी एवं आसपास के क्षेत्र का होगा कायाकल्प

केकड़ी, 21 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संत निरंकारी मिशन द्वारा 26 फरवरी 2023 को अमृत परियोजना के तहत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा। केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी एवं मीडिया सहायक रामचन्द्र टहलानी ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा के आव्हान पर आयोजित अमृत परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण है। इसके तहत जल निकायों को स्वच्छ रखने एवं स्थानीय जनता को जागरूकता अभियान के माध्यम से प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाएगा। इस अभियान के तहत आगामी 26 फरवरी को केकड़ी ब्रांच द्वारा जयपुर रोड चौराहे पर स्थित प्राचीन जलाशय पोकी नाडी एवं उसके आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई की जाएगी तथा पौधारोपण कर कायाकल्प किया जाएगा।

RELATED ARTICLES