Site icon Aditya News Network – Kekri News

स्वतंत्रता दिवस समारोहः दो साल के अंतराल के बाद एक बार फिर से नजर आएगी छात्र-छात्राओं की सहभागिता

केकड़ीः स्वतंत्रता दिवस समारोह में शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन करने के लिए अभ्यास करती छात्राएं।

केकड़ी, 9 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां इन दिनों जोरों शोरों से चल रही है। दो साल के लम्बे अंतराल के बाद एक बार फिर से समारोह में विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन व मार्च पास्ट भी किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी राधेश्याम कुमावत ने बताया कि केकड़ी शहर की राजकीय व निजी विद्यालयों से लगभग 100 विद्यार्थी शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन में एवं लगभग 70 विद्यार्थी मार्च पास्ट में भाग लेंगे।

केकड़ीः स्वतंत्रता दिवस समारोह में शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन करने के लिए अभ्यास करती छात्राएं।

उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने इस संबंध में आदेश जारी कर रईसा बेगम वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राबालिकाउमावि केकड़ी, अरविंद चौहान वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महात्मा गांधी पायलेट केकड़ी, रामधन जाट शारीरिक शिक्षक राउमावि केकड़ी, कैलाश चंद गौड़ शारीरिक शिक्षक खाती मोहल्ला केकड़ी एवं लाली देवी जाट शारीरिक शिक्षक गुजरवाड़ा को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी है। इसी के साथ शहर के तीनों राजकीय उमावि के संस्था प्रधानों को सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश भी दिए गए है।

Exit mobile version